सीधी जिले के शमी तहसील के गैवटा पंचायत में देवरी निवासी अजय पनिका (25), सीधी में रूम लेकर अपनी पत्नी तपस्या (23) के साथ रहता था। दोनों तैयारी करते थे। बताते हैं कि अजय अपनी पत्नी को एएनएम का पेपर दिलाने सीधी से उसी बस में बैठकर सतना जा रहा था, जो नहर में डूब गिर गई थी।