इंदौर (मध्य प्रदेश). कहते हैं कुछ करने की चाहत और कर गजुरने का जज्बा हो तो आप कठिन से कठिन परिस्थिति में भी कामयाबी पा ही लेते हैं। इंदौर में सब्जी बेचने वाले परिवार की बेटी ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है। इनकी सफलता के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। क्योंकि सब्जी बेचने वाले की बेटी सिविल जज एग्जाम पास कर जज जो बन गई है। एससी कोटे में 5वां स्थान प्राप्त किया है। पढ़िए कामयाबी की कहानी, दिन में बेचती सब्जी और रात में करती पढ़ाई..