करीब 38 साल तक शिक्षक रहे लक्ष्मीनाराण त्यागी के कई विद्यार्थियों ने ऊंचा मुकाम हासिल किया। शिवराज इनके काफी निकट रहे। जब शिवराज सिंह 11वीं का एग्जाम दे रहे थे, तब मीसाबंदी के दौरान जेल में थे। उन्हें दो पुलिसवाले पकड़कर एग्जाम दिलाने लाते थे। शिवराज सिंह के अनुरोध पर इन्होंने तीन महीने उन्हें अलग से क्लास दी थी।
आगे पढ़ें...सिर्फ हीरो-हीरोइन ही ब्रांड नहीं होते, ये हैं एक सरकारी स्कूल के गुरुजी, जो किसी स्टार से कम नहीं हैं