भोपाल, मध्य प्रदेश. हर सफलता के पीछे गुरु का बड़ा रोल होता है। बच्चे का सुनहरा भविष्य गुरु के मार्गदर्शन में ही चमकता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके स्कूल के शिक्षकों का योगदान भी नहीं भूला जा सकता है। यह हैं शिवराज सिंह चौहान को स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक लक्ष्मीनारायण त्यागी। ये भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल में अंग्रेजी के टीचर थे। ये 2005 में रिटायर हो गए थे। शिवराज सिंह चौहान 1976 तक इनके विद्यार्थी रहे। शिवराज के इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने के बावजूद शिक्षक ने कभी गुरुदक्षिणा नहीं मांगी। बल्कि वे हमेशा यही कहते रहे कि उनका शिष्य इतने ऊंचे ओहदे पर है, यह उनकी गुरुदक्षिणा है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा..इसी मौके पर पढ़िए एक शिक्षकों की प्रेरक कहानी...