एक ही पटरी पर आपस में टकराईं 2 मालगाड़ी, मौके पर 3 लोको पायलट की दर्दनाक मौत


सिंगरौली. मध्य प्रदेश में एक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां रविवार तड़के एनटीपीसी की 2 कोयला मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 3 लोको पायलटों की मौके पर मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार बैढ़न थाना क्षेत्र इलाके के रिहंद नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। वहीं दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 7:09 AM IST / Updated: Mar 01 2020, 01:14 PM IST
110
एक ही पटरी पर आपस में टकराईं 2 मालगाड़ी, मौके पर 3 लोको पायलट की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज थी। जिसके कारण आपस में टकराने के बाद अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मालगाड़ी में सवार कर्मचारी अंदर ही फंस गए जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गए।
210
मालगाड़ी में सवार कर्मचारी अंदर ही फंस गए जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
310
टक्कर के बाद डिब्बे भी पटरी से उतर गए। भरी मालगाड़ी का डिब्बा खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिरा, जिसमें 3 लोको पायलट सवार थे।
410
हादसे की खबर लगते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग के कई अधिकारी पहुंच गए। जिसके बाद बोगी से कोयला खाली कराया गया।
510
हादसे के बाद रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही ट्रैक पर 2 मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया।
610
सिंगरौली में इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है।
710
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहंची दो क्रेन बोगी को हटा रही हैं।
810
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में फंसे लोगों को कटर मशीन से निकाला गया।
910
1010
बताया जा रहा है कि दोनों मालगाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos