वहीं इस मामले में पीड़िता के भाई राजा अली का कहना है कि मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। वह कई बार हमको फोन कर कह चुकी थी कि उसका पति और ससुराल वाले दहेज नहीं लाने पर मारपीट करते हैं। इसके बाद हमने ससुराल वालों को सामाजिक स्तर पर खूब समझाया, लेकिन शकील नहीं माना और हमको बिना बताए दूसरी शादी कर ली।