10 PHOTOS: दिन के उजाले में देखिए 'महाकाल लोक' की भव्यता, 900 मीटर लंबे गलियारे से गर्भगृह पहुंचेंगे भक्त

Published : Oct 11, 2022, 12:06 PM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 08:26 PM IST

Mahakal Lok: वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद 11 अक्टूबर को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में बने 'महाकाल लोक' का लोकार्पण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 7 बजे 200 संतों और 60 हजार लोगों की मौजूदगी में महाकाल लोक को देश को समर्पित किया। बता दें कि महाकाल लोक दो फेज में बनकर तैयार होगा, जिसके पहले फेज का उद्घाटन मंगलवार को हुआ है। पूरा बनने के बाद महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का होगा। इस दौरान 946 मीटर लंबे कॉरिडोर से होते हुए भक्त मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचेंगे।

PREV
110
10 PHOTOS: दिन के उजाले में देखिए 'महाकाल लोक' की भव्यता, 900 मीटर लंबे गलियारे से गर्भगृह पहुंचेंगे भक्त

12 अक्टूबर से श्रद्धालु आम दिनों की तरह बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। उद्घाटन से पहले महाकाल के गर्भगृह और नंदी हाल के साथ ही परिसर के सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। 

210

महाकाल लोक के लोकार्पण से पहले गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति पढ़ेंगे, जिसे उन्होंने 15 दिन में खुद तैयार किया है। मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों के करीब 700 कलाकार इस दौरान प्रस्तुति देंगे। 

310

झारखंड के जनजातीय इलाकों से आए 12 कलाकार पीएम मोदी के सामने अपनी सांस्कृतिक परंपरा अनुसार भस्मासुर की प्रस्तुति देंगे। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक व्हीकल से महाकाल लोक का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे कलाकारों से भी मिल सकते हैं।

410

महाकाल लोक के उद्घाटन का लाइव टेलिकास्ट 40 देशों में होगा। शिप्रा नदी के सभी घाटों पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बड़ी स्क्रीन पर लोकार्पण कार्यक्रम देख सकेंगे। 

510

मंदिर परिसर को सजाने के लिए 250 क्विटंल फूल पुणे-बेंगलुरू से मंगवाए गए हैं। सोमवार शाम से ही सभामंडपम्, नंदी हॉल, कार्तिकेय, गणेश मंडपम् को फूलों से सजाने का काम शुरू हो गया था। श्रद्धालु कार्तिकेय मंडपम से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

610

बता दें कि महाकाल लोक को तैयार करने में 4 साल से भी ज्यादा का समय लगा है। महाकाल की खासियत है कि 12 ज्योतिर्लिंगों में अकेले महाकालेश्वर ही दक्षिण मुखी हैं। पीएम मोदी अमृत सिद्धि योग में इसका लोकार्पण करेंगे। 

710

महाकाल लोक में आने वाले भक्तों को नीलकंठ महादेव, सती के शव के साथ शिव, कैलाश पर शिव, गजासुर संहार, आदि योगी शिव, योगेश्वर अवतार, कैलाश पर रावण की प्रतिमाएं शिव की महिमा का गुणगान करती दिखेंगी। 

810

महाकाल लोक में चार मुख्य द्वारा होंगे। इनके नाम पिनाकी, शंख, नंदी और नीलकंठ हैं। दूसरे फेज में दो मुख्य द्वार और बनाए जाएंगे। पूरा बनने के बाद इन चारों गेट से श्रद्धालु महाकाल लोक कॉरिडोर में प्रवेश कर सकेंगे। 

910

महाकाल लोक में कई औषधीय पौधे लगाए गए हैं। यहां भगवान शिव को प्रिय शमी और बेलपत्र के अलावा नीम, पीपल, रुद्राक्ष, बकुल, कदम, सप्तपर्णी और वटवृक्ष भी लगाए गए हैं। 

1010

बता दें कि महाकाल मंदिर आज जैसा दिखता है, पुराने समय में ऐसा नहीं था। 11वीं सदी में गजनी के सेनापति और 13वीं सदी में दिल्ली के शासक इल्तुतमिश के मंदिर ध्वस्त कराने के बाद कई राजाओं ने इसका दोबारा निर्माण करवाया। लेकिन अब महाकाल परिसर एक अलग ही रूप में नजर आएगा।

ये भी देखें : 

Mahakal Lok: काशी कॉरिडोर से 9 गुना बड़ा है महाकाल लोक, अंधेरा होते ही सोने की तरह दमकेगा 900 M लंबा गलियारा

Recommended Stories