ग्वालियर (मध्य प्रदेश). केंद्रीय मंत्री अमित शाह (amit shah) 16 अक्टूबर को दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां शाह सबसे पहले रविवार को राजधानी भोपाल में एमबीबीएस की पुस्तकों का विमोचन करेंगे। खासियत है कि यह पुस्तकें हिंदी में होंगी। जहां एमबीबीएस के छात्र हिंदी भाषा में पढ़ाई करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री आज शाम ग्वालियर में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुलावे पर अमित शाह ग्वालियर के जयविलास पैलेस भी जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब वह सिंधिया राजघराने के इस महल में होंगे। आइए इस मौक पर हम आपको बताने जा रहे हैं सिंधिया के जयविलास पैलेस की खासियत...जिसमें 400 कमरे हैं तो वहीं 3500 झूमर लगे हैं...