पहली तस्वीर रतलाम की है। यह कपल है चार्टर्ड नरेंद्र पिरताणी और आरती। नरेंद्र अपनी दुल्हन के लिए गहने खरीदने लुनकरण (राजस्थान) से 18 मार्च को रतलाम आए थे। इसी दौरान लॉकडाउन हो गया। लिहाजा, उन्हें अपने परिवार की गैरमौजूदगी में ससुराल में ही एक कमरे में 7 फेरे लेने पड़े। इस शादी में दूल्हे के माता-पिता वीडियो कॉलिंग के जरिये शामिल हुए। दूसरी तस्वीर में उज्जैन के महालक्ष्मीनगर निवासी दीपक जाट हैं। वे अक्षया तृतीया पर बाइक से इंदौर पहुंचे। वहां शादी करके बाइक पर बैठाकर ही दुल्हन को घर ले आए। शादी में पंडितजी मौजूद नहीं थे। उन्होंने वीडिया कॉलिंग के जरिये मंत्रोच्चार किया। लौटते वक्त निनौरा नाके पर दूल्हा-दुल्हन को पुलिस ने रोका। हालांकि, पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाया और बधाई दी।
आगे पढ़िये अक्षय तृतीया से पहले हुईं कुछ अनूठी शादियों की कहानियां..