रविवार से हो रही बारिश ने राजधानी भोपाल के हालात बिगाड़ दिए हैं। 20 घंटे के दौरान करीब 3 इंच पानी गिर चुका है। बारिश का दौर अभी थमा नहीं है। भोपाल की कई कॉलोनियों में पानी भर चुका है। बता दें कि शहर में 1 जून से अब तक 45 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। करीब 24 इंच पानी गिरता है। लेकिन यहां तो सामान्य से करीब 75% ज्यादा पानी बरस चुका है।