मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब 6 बजे प्रिया (26) के पास उसके प्रेमी सौरभ का फोन आया था। उसे इलाके के एक गार्डन में मिलने बुलाया। प्रिया गार्डन पहुंची। यहां दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद प्रिया वापस घर जाने लगी, तभी आरोपी कहता है कि यदि तुमने मुझसे बात बंद की, तो मैं तुम्हारे पति को मार दूंगा और तू अकेली रह जाएगी। इसके बाद प्रिया घर जाने के लिए जैसे आगे बढ़ती है, सौरभ अपने पास रखी कैंची से उसके गर्दन पर वार कर कर दिया।