धार (मध्य प्रदेश). पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाकर रखा है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। ना तो अस्पतालों में खाली बेड हैं और ना ही एडमिट होने के लिए ऐंबुलेंस मिल पा रही है। महामारी के इस दौर में मध्य प्रदेश धार के एक युवा इंजीनियर ने देशी जुगाड़ और कबाड़ से बाइक एंबुलेंस तैयार की है। जिसके जरिए वह समय रहते मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाकर कईयों की जिंदगी बचा रहा है। पढ़िए कैसे युवा को महामारी में आया गजब का आइडिया...