18 घंटे पिलर के किनारे खड़ा रहा मासूम, ऊपर गिरी पड़ी थी पूरी 5 मंजिला इमारत, लोग बोले- यह तो चमत्कार है

रायगढ़, महाराष्ट्र.  यहां 5 मंजिला इमारत के गिरने से हुए हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। इनमें से एक शख्स ने दहशत में आए हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। दिल दहलाने वाले हादसे में एक चमत्कार भी देखा गया। करीब 18 घंटे बाद पांच साल के एक मासूम को मलबे से जिंदा निकाल लिया गया। घटना के वक्त मोहम्मद बांगी नामक यह बच्चा घर में पिलर के पास खड़ा हुआ था। तभी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। मलबा बच्चे के चारों ओर गिरा, लेकिन वो बच गया। हादसे में उसे मामूली खरोंचे आई हैं। बच्चे के माता-पिता का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि खराब मटेरियल और डिजाइन के चलते सोमवार शाम 5 बजे यहां गिरी 5 मंजिला इमारत में 80 लोग दब गए थे। हालांकि इनमें से ज्यादातर को एनडीआरएफ की टीम ने रातभर चले रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया था। लेकिन कुछ फिर भी दबे रह गए। पढ़ें आगे की जानकारी...

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 11:42 AM IST

111
18 घंटे पिलर के किनारे खड़ा रहा मासूम, ऊपर गिरी पड़ी थी पूरी 5 मंजिला इमारत, लोग बोले- यह तो चमत्कार है

बता दें कि इस इमारत में 41 फ्लैट थे। यह इमारत 10 साल पहले तालाब किनारे बनाई गई थी। हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर निधि चौधरी मौके पर पहुंच गई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे पर चिंता जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि इमारत की ऊपरी तीन मंजिल गिर गई थीं। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें बिल्डर भी शामिल है।

211

मलबे से मासूम मोहम्मद बांगी को निकालकर अस्पताल भेजती रेस्क्यू टीम।

311

यह बिल्डिंग रायगढ़ के कजलपुरा इलाके में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रेस्क्यू पर बराबर नजर बनाए रहे।
 

411

मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने युद्धस्तर पर रेस्क्यू हो रहा है।

511

रेस्क्यू टीम के केबल के सहारे कैमरे के जरिये मलबे के अंदर फंसे लोगों को तलाश रही है

611

घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे और अदिति तटकरे घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।

711

इमारत गिरने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन इसे खराब मटेरियल और डिजाइन के रूप में देखा जा रहा है।

811

रेस्क्यू के दौरान कैमरे के जरिये मलबे के अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश करती टीम।

911

इस तरह जमींदोज हो गई यह पांच मंजिल इमारत।

1011

हादसे के कुछ समय बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था।

1111

सोमवार को हुए हादसे के बाद से ही लगातार रेस्क्यू जारी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos