बता दें कि इस इमारत में 41 फ्लैट थे। यह इमारत 10 साल पहले तालाब किनारे बनाई गई थी। हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर निधि चौधरी मौके पर पहुंच गई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे पर चिंता जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि इमारत की ऊपरी तीन मंजिल गिर गई थीं। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें बिल्डर भी शामिल है।