कुएं में यूं फंसी बस कि यात्रियों की जान बचाने बेबस नजर आए लोग, एक्सीडेंट की दिल दहलाने वालीं तस्वीरें

नासिक, महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के मालेगांव के पास मंगलवार शाम हुए भीषण हादसे की ये तस्वीरें एक सबक हैं। स्पीड अकसर मौत को दावत देती है। इस हादसे में कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मालेगांव दुर्घटना की ये भयानक तस्वीरें एक अलर्ट हैं। जरा-सी जल्दबाजी जिंदगी पर कितनी भारी पड़ सकती है, यह एक्सीडेंट यही दिखाता है। देखिए कैसे एक बस कुएं में गिरकर फंस गई। बस के साथ ऑटो भी कुएं में गिरा था। बस और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हुई थी। गलती दोनों की थी। ऑटो उल्टी दिशा से आ रहा था, जबकि बस की स्पीड अधिक थी। यह हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे मालेगांव के पास हुआ था। नासिक ग्रामीण की SP आरती सिंह ने बताया कि इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हुई, जबकि 30 लोगों को बचा लिया गया। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की यह बस नासिक से धुले जा रही थी। बुधवार सुबह मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से परिवहन मंत्री अनिल परब ने 10-10 लाख रुपए क मुआवजे की घोषणा की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2020 5:35 AM IST

17
कुएं में यूं फंसी बस कि यात्रियों की जान बचाने बेबस नजर आए लोग, एक्सीडेंट की दिल दहलाने वालीं तस्वीरें
बताते हैं कि ऑटो को बचाने के चक्कर में बस का ड्राइवर स्टीयरिंग से अपना संतुलन खो बैठा। इसके बाद बस और ऑटो के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। बस ऑटो का घसीटते हुए ले गई और फिर दोनों कुएं में जा गिरे।
27
घायलों को मालेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार ने कहा कि वो घायलों के इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी।
37
घटना पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकर ने दुख जताते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
47
हादसा उत्तर महाराष्ट्र जिले के मालेगांव-देवला रोड पर स्थित मेशी फाटा के पास मंगलवार शाम 4 बजे हुआ था। बस कुएं में ऐसे फंस गई थी कि रेस्क्यू में बड़ी दिक्कत आई।
57
रेस्क्यू टीम को यह सुनिश्चित करने में बड़ी परेशानी आई कि कहीं कोई कुएं में न गिरा पड़ा हो।
67
बस ऐसे कुएं में फंस गई कि उसके यात्रियों को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को पसीना छूट गया।
77
रेस्क्यू के लिए सबसे पहले आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने रस्सियों आदि की मदद से लोगों को बाहर निकाला।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos