सबसे पहले जानिए कौन है काशिफ खान...
वेबसाइट kashiffkhan.in के मुताबिक, काशिफ खान का जन्म 6 जून 1983 को हैदराबाद में हुआ था। उसका बचपन बांद्रा ईस्ट में बीता। यहीं उसकी परवरिश हुई। स्कूल से ड्रॉप आउट होने के बाद काशिफ के संघर्षों का जिक्र है, जिसमें साउथ बॉम्बे में सिम कार्ड और न्यूजपेपर बेचने तक का काम किया। इसके बाद ग्लैमर की दुनिया में एंट्री की। वर्तमान में फैशन टीवी यानी FTV India के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यानी काशिफ मैनेजमेंट संभालते हैं। इसके अलावा, एक लेखक और स्टार्ट-अप स्पेशलिस्ट भी है।