Published : Oct 30, 2021, 01:35 PM ISTUpdated : Oct 30, 2021, 02:16 PM IST
मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Druges Case) में खान परिवार और उनके प्रशंसकों के लिए आज खुशियों से भरा दिन है। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Mumbai Druges Case) में आर्यन खान (Aryan Khan) को आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया। वे यहां 22 दिन से बंद थे। आर्यन को एनसीबी (NCB) ने 2 अक्टूबर को छापा के दौरान गिरफ्तार किया था। एक्टर शाहरुख खान (Shah rukh Khan) के बेटे आर्यन खान 28वें दिन अपने घर पहुंचे। उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ देखने को मिली। आर्थर रोड जेल से लेकर शाहरुख खान के घर तक फैंस की भीड़ देखी गई। 20 तस्वीरों में देखिए आर्यन खान के जेल से आने पर उनके फैंस के वेलकम करने के नजारे...
आर्यन खान सेंट्रल जेल से बाहर निकले और पिता शाहरुख खान की कार में जाकर बैठ गए। आर्यन को क्रूज ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी।
220
हालांकि, अनुमान था कि आर्यन 29 अक्टूबर को रिहा हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि कानूनी टीम समय पर कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाई थी। इसी का नतीजा है कि शनिवार को आर्यन रिहा होकर घर आ पाए हैं।
320
शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले आर्यन खान को 28 दिन बाद रिहाई मिली है। शुक्रवार को पेपर वर्क में देरी के कारण रिहाई टल गई थी।
420
इससे पहले बॉडीगार्ड रवि जेल के अंदर आर्यन का हैंडओवर लेने के लिए गए थे। वहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बाहर निकल आए।
520
आर्यन के रिलीज का ऑर्डर शनिवार सुबह ही जेल पहुंचा था, जिसके बाद रिहाई की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई थी। शनिवार सुबह से ही आर्थर रोड जेल के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
620
शाहरुख के फैन्स भी बड़ी संख्या में आर्थर रोड जेल के बाहर जमा हो गए थे। जेल से रिहा होने के बाद गाड़ियों का काफिला आर्यन खान को लेकर 14 किमी दूर सीधे शाहरुख खान के घर मन्नत के लिए निकला।
720
अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट भी जेल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बेटे की शाम तक रिहाई होगी। एनसीबी ने अरबाज के कब्जे से ड्रग्स बरामद की थी। अरबाज के पिता ने बताया था कि बेटे का 7 किलो वजन कम हो गया है।
820
उधर 'मन्नत' में जश्न का माहौल है। आर्यन के जोरदार स्वागत के लिए 'मन्नत' को लाइटों और दीयों से पूरी तरह जगमग कर दिया गया।
920
मन्नत के बाहर लोग बैंड बजा रहे थे। लोग खुशी का इजहार कर रहे थे। एक बाबा ने यहां हनुमान चालीसा का पाढ़ किया और आर्यन की रिहाई पर खुशी जताई। बाबा का कहना था कि शाहरुख का बेटा घर आ गया, इसकी बहुत खुशी है।
1020
बताया जाता है कि आर्यन खान की रिहाई से पहले शुक्रवार को आर्थर रोड जेल के बाहर खड़ी तमाशबीनों की भीड़ में करीब 10 लोगों के फोन जेबकतरों ने पार कर लिए हैं।
1120
आर्यन खान की रिहाई और एक झलक देखने के लिए 2 दिनों तक आर्थर रोड जेल के बाहर काफी लोग इकट्ठे रहे। हालांकि यह तमाशा देखना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया है।
1220
इस संबंध में में लाइव लॉ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। इसमें बताया गया है कि शुक्रवार को आर्थर रोड जेल के बाहर से करीब 10 फोन चोरी कर लिए गए हैं।
1320
बता दें कि आर्यन खान को ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद खान परिवार से लेकर पूरा बॉलीवुड भी काफी खुश है। बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की है।
1420
इधर, शाहरुख खान के फैंस भी आर्यन की रिहाई से खुश हैं और उनकी एक झलक पाने की उम्मीद में बांद्रा स्थित शाहरुख खान के सीफेसिंग बंगले ‘मन्नत’ के बाहर जमा हो गए हैं। आर्यन जेल से रिहा होकर घर पहुंच रहे हैं।
1520
आर्यन खान के सर्पोट में फैंस शुक्रवार रात से अपने फेवरिट स्टार को सपोर्ट देने पहुंच गए थे। आर्यन को जमानत मिलने के बाद शाहरुख का पूरा परिवार खुश है और स्वागत करने की तैयारी में जुट गया है।
1620
आर्यन के आने की खुशी में ‘मन्नत’ (Shah Rukh Khan) को लड़ियों और लाइटों से सजाया गया है। शाहरुख खान के बंगले के बाहर मौजूद एक फैन ने बताया कि लड़ियों और लाइट्स से भरा टेम्पो मन्नत में गया और शाम को कुछ लोग मन्नत के टेरैस पर लड़ियां लगाते हुए दिखाई दिए।
1720
मन्नत में आर्यन खान का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किए जाने की तैयारी है। ऐसे में आर्यन के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए शाहरुख खान और गौनी ने पूरी तैयारी कर ली है।
1820
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। आसपास के एरिया में भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। मन्नत के बंगले के बाहर भीड़ के चलते पानी की बोतलें और समोसे बेचने वाले हॉकरों की कमाई हो रही है।
1920
शुक्रवार देर शाम शाहरुख के सबसे ऊपरी हिस्से पर लड़ियों की जगमगाहट देखी गई। शाहरुख खान के फैंस और सपोर्टर पिछले दो दिन से उनके बंगले के बाहर खड़े हैं और आर्यन की झलक देखने को बेताब हैं।
2020
मन्नत के बाहर मौजूद लोग शाहरुख के समर्थन वाले बैनर के साथ खड़े देखे जा रहे हैं। उनमें से एक ने कहा- आज 27वां दिन है कि मैं और मेरे दोस्त यहां आए हैं। हम शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। मैं बांद्रा ईस्ट में पला-बढ़ा हूं। मैं इस जगह के साथ एक खास बॉन्डिंग महसूस करता हूं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।