Sameer Wankhede की पत्नी भावुक: CM उद्धव को लिखा रक्षा कीजिए, बाल ठाकरे होते तो ऐसा नहीं होता

मुंबई (महाराष्ट्र). आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच करने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) खुद बुरी तरह से फंस गए हैं।  महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने  (Nawab Malik) उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके चलते अब समीर वानखेड़े की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई। वहीं वानखेड़े का पूरा परिवार उनके बचाव में उतर आया है। अब समीर की पत्नी और मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक भावुक पत्र लिखा है। जिसके जरिए उन्होंने अपने परिवार के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। पढ़िए समीर वानखेड़े की पत्नी का इमोशन लेटर..

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2021 7:49 AM IST / Updated: Oct 28 2021, 04:23 PM IST
15
Sameer Wankhede की पत्नी भावुक: CM उद्धव को लिखा रक्षा कीजिए, बाल ठाकरे होते तो ऐसा नहीं होता

दरअसल, समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने सीएम ठाकरे को लिखी चिट्ठी में लिखा- माननीय मुख्यमंत्री जी शिवसेना के राज्य में एक मराठी महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मेरे निजी जीवन पर हमला हो रहा है। मैं इंसाफ के लिए लड़ रहू हूं, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है। मुझे और मेरे परिवार को बिना किसी वजह के परेशान किया जा रहा है। अगर आज बालासाहब ठाकरे होते तो शायद यह नहीं होता।

25


क्रांति रेडकर ने अपने पत्र में आगे लिखा- मैं मराठी लड़की शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई। छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के आदर्श हैं कि किसी पर अन्याय करो मत, खुद पर अन्याय सहो , यह इन दोनों ने सिखाया है। लेकिन इसके बाद भी उनकी ही पार्टी की सत्ता वाले राज्य में एक मराठी महिला की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा 

35


रेडकर ने लिखा- सोशल मीडिया पर लोग मेरी शादी और मेरे पति को लेकर मजे ले रहे हैं। गलत-गलत कमेंट्स कर रहे हैं। जिनका कोई आधार नहीं वह अनरगल आरोप लगा रहे हैं। मैं एक मराठी कलाकार हूं, मुझे नहीं पता कि राजनीति क्या होती है। हमारे कई मामलों से कोई लेना-देना नहीं है, इसके बाद भी कुछ लोग जबरन का सुबह-शाम हम पर लांछन लगा रहे हैं। किसी महिला और उसके परिवार पर निजी हमला करना एक निचले स्तर की राजनीति है।

45

सरकार की तरफ से अभी तक मुझे इंसाफ नहीं मिला है। फिर भी मैं आज अकेले मज़बूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं। मैंने महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए समय मांगा है। हालांकि अभी तक मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, मैं जवाब का इंतजार कर रही हूं।
 

55

कौन हैं समीर वानखेड़े की पत्नी
बता दें कि क्रांति रेडकर मराठी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों भी काम किया है। वह प्रकाश झा की गंगाजल जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। मराठी फिल्मों में वह मराठी फिल्मों में वह बतौर फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं।  29 मार्च 2017 को समीर वानखेड़े के साथ शादी की।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos