मुंबई. आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर में देश में इस बार आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ ही हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। आम से लेकर खास तक सभी अपने घरों में तिंरगा झंडा फहराकर उसे सलामी दे रहे हैं। 15 अगस्त से पहले देश के हर कोने में तिंरगा फहराया जा रहा है। महाराष्ट्र हो या फिर दिल्ली हर कोई अपने-घरों में तिरंगा फहराया रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लोग अपने घरों में तिरंगा फहराएं। इसके साथ ही सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो में भी तिरंगा लगाएं। आइए फोटो में देखते हैं देशभक्ति, जुनून और आजादी के रंग में देशवासी किस तरह से रंगे हुए हैं।