तस्वीरों में देखिए भयानक हादसा: अब तक 40 की मौत, हर घंटे निकल रहीं लाशें, जो जिंदा बचा वो भी डरावना

मुंबई (महाराष्ट्र). मुंबई के भिवंडी में बिल्डिंग गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। जिस वक्त यह भयानक हादसा हुआ था उस दौरान 8 लोगों की जान गई होने की खबर थी। भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और एनडीआरएफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  रेस्क्यू में हर घंटे एक-एक करके लाशें निकलती जा रही हैं। मलबे से निकले शवों की हालत बेहद खराब थी, क्योंकि वे 50 घंटे से अधिक समय से दबे हुए थे। बता दें कि बीते रविवार को आधी रात के बाद तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई थी, जहां नींद में सो रहे लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कुछ मलबे में ही अंदर फंसकर रह गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 1:02 PM IST / Updated: Sep 23 2020, 06:38 PM IST

19
तस्वीरों में देखिए भयानक हादसा: अब तक 40 की मौत, हर घंटे निकल रहीं लाशें, जो जिंदा बचा वो भी डरावना

43 साल पुरानी बिल्डिंग में रहते थे 150 लोग
बताया जाता है कि करीब 43 साल पुरानी यह जिलानी बिल्डिंग की हालत काफी खराब थी वह चारों तरफ से जर्जर हो चुकी थी। बारिश की वजह से उसकी नींव कमजोर हो गई और यह हादसा हो गया। इस इमारत में कुल 40 फ्लैट थे जिसमें करीब 150 लोग रहते थे। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख के मुआवजे का एलान किया है।
 

29

मलबे में करीब 50 लोग और दबे हो सकते हैं
हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया था। भिवंडी में अभी भी बचाव अभियान जारी है जिसके तहत आशंका जताई जा रही है कि मलबे में करीब 50 लोग फंसे हो सकते हैं।
 

39


रात 3 बजे धमाके की तरह गिर गई थी इमारत
मुंबई के ठाणे से सटे भिवंडी में धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में ये तीन मंजिला इमारत थी। हादसा सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। उसके बाद NDRF और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं।

49

अधिकारियों को किया गया निलंबित
इमारत गिरने के मामले में लापरवाही के चलते नगर निकाय के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 

59


ठाणे से 10 किलोमीटर दूर है यह इलाका
जिस जगह पर मुंबई में यह हादसा हुआ है वह भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर है। यह इमारत धमनकर नाका के पास नारपोली में ‘पटेल कम्पाउंड’पर बनी हुई है।
 

69


किसी के पिता तो किसी की मां की मौत
जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते हुए अपना दर्द बयां कर रहे हैं। किसी के पिता तो किसी की मां की मौत हो गई। वहीं कई परिवार के परिवार ही खत्म हो गए।
 

79

यह वही इमारत है जो रविवार रात 3.30 बजे के आसपास भरभराकर गिर गई थी।

89

मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और पुलिस की टीम दिन रात मेहनत कर रही हैं।

99

मुंबई में दो दिन से बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos