मुश्किल में एक्ट्रेस गौहर खान, मुंबई BMC ने दर्ज की FIR, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी की शूटिंग

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी रोकथाम के लिए बृहन्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने दूसरे शहरों से मुंबई आने वाले लोगों के खिलाफ सख्त गाइडलाइन बनाई है। जिसके तहत लोगों को अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी, अगर वह निगेटिव हुए तो ही उनको एंट्री दी जाएगी। अब इन्हीं नियम-कानून में बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान फंस गई हैं। BMC ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 10:04 AM IST / Updated: Mar 15 2021, 04:13 PM IST
15
मुश्किल में एक्ट्रेस गौहर खान, मुंबई BMC ने दर्ज की  FIR, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी की शूटिंग


बताया जा रहा है कि गौहर खान कोरोना पॉजिटिव हैं और वह इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इतना ही नहीं जब  बीएमसी के अधिकारी गौहर खान के घर चेक करने पहुंचे तो वह घर पर ही नहीं मिली। इस बात पर बीएमसी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जो कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बाहर घूम रही है।

25


बता दें कि  ट्वीट में बीएमसी ने एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन  इस ट्वीट में एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस का नाम बलर किया गया है। जब मीडिया ने गौहर खान से इस सिलसिले में बात की तो उन्होंने और उनकी टीम ने किसी का कोई जवाब नहीं दिया।

35


सूत्रों के अनुसार  गौहर खान के पास से कोरोना टेस्ट की दो अलग-अलग रिपोर्ट मिली हैं। जो एक 11 मार्च को मुंबई में किए गए कोविड टेस्ट की है, जिसमें वह संक्रमित पाई गई हैं। वहीं दूसरी रिपोर्ट दिल्ली की है, जो नेगेटिव आई है। अगर कोई संक्रमित पाया जाता हो तो उसे बीएमसी की सूचना देनी  होती है, जो कि एक्ट्रेन ने नहीं दी। इस बात की जानकारी गौहर के पड़ोसियों ने दी।

45


बता दें कि देश में इस समय महामारी एक्ट लागू है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं निकल सकता है, साथ ही वह बीच सड़क या सार्वजिनक जगहों पर थूक सकता है। साथ की कोई संक्रमित गलत जानकारी भी नहीं दे सकता है। अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ एफआईआर और जुर्माना लग सकता है।  गौहर खान पर बीएमसी ने कोराना महामारी की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देश उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ है

55


बीएमसी ने ट्वीट कर एक्ट्रेस की यह एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos