कोरोना का पहला अजब-गजब केसः जन्म के 15 घंटे बाद ही नवजात हुआ पॉजिटिव, डॉक्टर्स भी हैरान

महाराष्ट्र (Maharashtra) । महाराष्ट्र में कोरोना का पहला ऐसा मामला सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है। जी, हां जन्म के सिर्फ 15 घंटे बाद ही नवजात में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, नवजात की मां में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव है। जिसके चलते डॉक्टर भी हैरान हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 5:35 AM IST / Updated: Jun 03 2021, 11:06 AM IST
15
कोरोना का पहला अजब-गजब केसः जन्म के 15 घंटे बाद ही नवजात हुआ पॉजिटिव, डॉक्टर्स भी हैरान

दर्शेठ गांव की रहने वाली महिला ने रविवार को पालघर के एक निजी नर्सिंग होम में बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के 15 घंटे बाद ही उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 

25

जवाहर तालुका के एक सरकारी अस्पताल में नवजात को भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स की एक टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है।
 

35

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. दयानंद एम सुर्यवंशी ने  दावा किया कि महाराष्ट्र में नवजात के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है।
 

45

बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पालघर जिले में सोमवार तक कोविड-19 के 1,09,874 मामले सामने आए और संक्रमण से 2,066 लोगों की मौत हुई है।
 

55

महाराष्ट्र में 29 मई 2021 तक 80 बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। वहीं, 716 बच्चे ऐसे है, जिन्होंने माता-पिता में से किसी एक को खोया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos