भोईर के बारे में बताया जाता है कि वह उनके पास करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। उन्होंने यह संपत्ति खेती और दूध के कारोबार से बनाई है। खेती और दूध के अलावा उनका रियल स्टेट का भी कारोबार है। जिसके चलते वह अक्सर टूर पर रहते हैं। जनार्दन का कहना है कि महीने में 15 दिन वह डेयरी के कारोबार के लिए पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है।