दरअसल, यह मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना बारामती के सांगवी गांव में हुई। जहां 21 साल की गीतांजलि ने गुरुवार को दम तोड़ दिया था। कुछ देर बाद ससुरालवालों ने मायके वालों को सूचना दी कि गीतांजलि ने जहर खा लिया है, हम उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। लेकिन इलाज के दौरान वह जिंदगी की जंग हार गई। शुक्रवार को पुणे के ससून अस्पताल में उसके शव को पोस्टमार्टम करके परिवार को सौंप दिया।