3 साल के बच्चे को पुलिस कमिश्नर भी कर रहे सैल्यूट, खुद 50 हजार रुपए कमाकर गरीबों को दिए दान

Published : May 13, 2020, 09:17 PM ISTUpdated : May 13, 2020, 09:22 PM IST

मुंबई. लॉकडाउन लागू होने की वजह से देश के लाखों गरीबों का कामकाज बंद हो गया है। आलम यह है कि वह दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए हैं। उनके पास इतने पैसे भी नहीं बचे हैं कि वह अपने परिवार का पेट पाल सकें। ऐसे हालातों में बेसाहारा लोगों की मदद के लिए प्रशासन के साथ-साथ कई लोग आगे आ रहे हैं। अब इस मदद में देश के माूसम बच्चे भी पीछे नहीं है, जहां कोई अपनी गुल्लक फोड़कर मदद कर रहा है तो कोई अपने खिलौने के लिए जमा पैसों को डोनेट कर रहा है। आज हम आपको एक ऐसे बच्चे से मिलवाते हैं जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। जिसको पुलिसवाले तक सैल्यूट कर रहे हैं।  

PREV
15
3 साल के बच्चे को पुलिस कमिश्नर भी कर रहे सैल्यूट, खुद 50 हजार रुपए कमाकर गरीबों को दिए दान


दरअसल, मंगलवार को 3 साल का कबीर नाम का एक बच्चा अपने माता-पिता करिश्मा और केशव के साथ मुंबई पुलिस मुख्‍यालय पहुंचा था। जिसके हाथ में एक 50 हजार रुपए का चेक था। इस चेक को मासूम ने पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह को गरीबों की मदद के लिए सौंपा। सबसे खास बात यह है कि इन रुपयों को इस मासूमने ने खुद कमाए हैं।

25

बता दें कि कबीर ने ये पैसे कपकेक (डिश) बनाकर और उसको बेच कर कमाए थे। माता-पिता ने बताया कि कबीर को कपकेक बनाकर सिर्फ 10 हजार रुपए कमाना था, लेकिन कमाई ज्यादा हो गई तो वह बोला-पापा हम इन पैसों को गरीबों के लिए डोनेट कर देते हैं।

35

मुंबई पुलिस ने ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर ने बच्चे की इस कदम की सराहना की। जहां कुछ लोग कबीर को लॉकाडाउन का असली होरो बता रहे हैं। 
 

45

मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर वी‍डियो शेयर करते हुए लिखा, ''3 साल के इस बेकर के पास मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। बच्चे ने अपनी सारी कमाई संकट के दौर में जिस तरह से गरीबों की मदद की है, वह बहुत ही सराहनीय पहल है''।
 

55


सोशल मीडिया पर कबीर इन फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जहां कुछ लाइक कर रहे हैं तो कुछ बच्चे की तारीफ करते हुए शानदार कमेंट्स भी लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'ट्रूली इंस्पायरिंग और टचिंग''. वहीं दूसरे ने लिखा ''बहुत शानदार कबीर.'' 

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories