मुंबई/अहमदाबाद. चक्रवाती तूफान तौकते ने तबाही मचानी शूरू कर दी है। केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों पर तबाही के बाद अब महाराष्ट्र से होते हुए गुजरात की ओर बढ़ गया है। इस तूफान की चलते कई राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मुंबई के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ पहले आंधी-तूफान आया, इसके बाद भारी बारिश होनी लगी जो अब तक जारी है। जगह-जगह बीच सड़कों पर पेड़ गिर पड़े हैं। जिसके चलते रास्ते भी जाम हो गए। कई लोगो के घरों में पानी भर गया तो कईयों के टीन शेड उड़ गए। साथ ही पानी की टंकियां भी उड़ गईं। इन इलाकों में बिजली गुल होने से अंधेरा पसरा हुआ है। वहीं तूफान को देखते हुए लोकल ट्रेन और एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। बीएमसी ने इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है।