PHOTOS: किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी, इस एक वजह से दे बैठे थे दिल

मुंबई। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद हर कोई यही सोच रहा था कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने सीएम के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान कर पूरे देश को चौंका दिया। यहां तक कि फडणवीस ने मंत्रिमंडल में भी कोई पद लेने से मना कर दिया। बाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के कहने पर वो डिप्टी सीएम का पद संभालने के लिए तैयार हो गए। वैसे, देवेन्द्र फडणवीस के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में कम ही लोगों को पता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2022 3:08 PM IST / Updated: Jul 03 2022, 01:46 PM IST
110
PHOTOS: किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी, इस एक वजह से दे बैठे थे दिल

एक पार्षद से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने तक का उनका सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। हालांकि, इसमें उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने उनका कदम-कदम पर साथ दिया है। 

210

देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता पेशे से बैंकर हैं। अमृता एक्सिस बैंक में बतौर वाइस प्रेसीडेंट काम कर रही हैं। अपने काम में बिजी रहते हुए भी अमृता ने पॉलिटिकल इवेंट से लेकर आम जिंदगी में भी देवेन्द्र फडणवीस का बहुत साथ दिया है। 

310

बता दें कि 1979 में जन्मीं अमृता रानाडे की शादी 2005 में देवेंद्र फडणवीस से हुई। अमृता और देवेंद्र की पहली मुलाकात दोस्त शैलेष जोगलेकर के घर हुई थी। दोनों ने सिर्फ एक घंटे की मुलाकात के बाद ही हमेशा के लिए एक होने का फैसला कर लिया था। 

410

पहली मुलाकात के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने अमृता से कहा कि तुम बिल्कुल काजोल जैसी दिखती हो। दरअसल, काजोल देवेन्द्र की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। अमृता की तारीफ करते हुए देवेन्द्र ने उन्हें प्रपोज कर दिया था।

510

बाद में दोनों ने दिसंबर, 2005 में नागपुर के बॉटैनिकल गार्डन में शादी कर ली। कहा जाता है कि इनकी शादी में नागपुर में बसी झोपड़ियों में रहने वाले करीब 500 लोगों को आमंत्रित किया गया था। 

610

अमृता और देवेन्द्र फडणवीस की एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा है। अमृता बैंकर होने के साथ ही क्लासिकल सिंगर भी हैं। वो बतौर सिंगर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ और कुणाल कोहली की मूवी ‘लवस्टोरी फिर से’ में गाने गाकर की थी।  

710

अमृता फडणवीस नागपुर की मशहूर गायनकोलॉजिस्ट डॉ. चारु रानाडे और नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शरद रानाडे की बेटी हैं। अमृता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर ही उनके 239K फॉलोअर्स हैं।  

810

बता दें कि अक्टूबर, 2019 में देवेंद्र फडणवीस सिर्फ 5 दिन के लिए सीएम बने थे और उनकी सत्ता चली गई थी। इस पर उनकी पत्नी अमृता ने कहा था-  पलट के आऊंगी शाखों में खुशबुएं लेकर, ख़िजां की ज़द में हूं मौसम जरा बदलने दे। अमृता की बात अब सच हो गई है। 

910

अमृता फडणवीस हाल ही में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं। यहां उन्होंने बड़े फिल्म स्टार्स के साथ रेड कार्पेट पर अपन जलवा बिखेरा था। कान्स की तस्वीरों को अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

1010

अमृता कांस में ब्लैक एंड सिल्वर ज्योमेट्रिक गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। वैसे अमृता ग्लैमरस होने के साथ ही पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। 

ये भी देखें : 

58 साल के एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री, जानें अब तक कौन-कौन रहा सीएम

एकनाथ शिंदे कोई नई बात नहीं..ये हैं वो 5 मौके जब बीजेपी आलाकमान के अचानक वाले फैसले से पूरा देश चौंका


 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos