BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मलबे के नीचे अब भी कुछ और जिंदा लोग हो सकते हैं। कुछ देर पहले ही एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में फंसी एक महिला को जिंदा बाहर निकाला है। इसलिए ऑपरेशन करने वालों से कहा गया है कि ऑपरेशन सावधानी से करें। वहीं दमकल की करीब 12 गाड़ियों के अलावा, एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं।