पिता करता था मजदूरी, मां बेचती थी सब्जी, जज्बा देखिए-UPSC में बेटा ले आया 8वां पोजीशन

महाराष्ट्र । सोलापुर में खेत में मजदूरी करके पेट पालने वाले का बेटा शरण कांबले यूपीएसी की परीक्षा में देशभर में आठवां स्थान हासिल किया है। इसकी खबर मिलने पर बारशी तहसील क्षेत्र के तडवले गांव में खुशी का माहौल है। वहीं, सब्जी बेचकर और मजदूरी करके बेटे को इस काबिल बनाने वाली मां के आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े। ऐसे में हम आपको शरण कांबले के बारे में बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 10:21 AM IST / Updated: Feb 08 2021, 04:28 PM IST

15
पिता करता था मजदूरी, मां बेचती थी सब्जी, जज्बा देखिए-UPSC में बेटा ले आया 8वां पोजीशन

शरण के मुताबिक उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे दिन भी देखे हैं जब उनके पूरे परिवार को भूखे पेट दिन गुजारने होते थे। बचपन से ही उनका मन पढ़ाई-लिखाई में लगता था। ऐसे में उनके माता-पिता ने उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने का फैसला लिया था।
 

25

शरण की पढ़ाई में बाधा न आए इसके लिए उनकी मां सुदामती कांबले सब्जियां बेचती थीं और उनके पिता गोपीनाथ खेत में मजदूरी का काम किया करते थे। 
 

35

बड़े भाई ने भी बीटेक किया और नौकरी हासिल की। आर्थिक स्थिति में थोड़े सुधार के बाद शरण को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली भेज दिया गया।
 

45

कांबले परिवार मानता है कि परिवर्तन के चमत्कार केवल शिक्षा के माध्यम से हो सकते हैं। बच्चों को कड़ी मेहनत के माध्यम से सिखाया जाता है। 
 

55

गांव के लोग कहते हैं कि बच्चों ने अपने माता-पिता की कड़ी मेहनत को स्वर्णिम बना दिया। कांबले परिवार को इस पर गर्व है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos