पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि उसने 16 युवकों को कैसे प्यार के जाल में फंसाकर लूटपाट की थी। कइयों को घर जाकर उसने लाखों रुपए की चोरी भी कर डाली। सयाली के खिलाफ चार और लड़कों ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अब तक इस महिला के पास से 15,25,000 के कीमत के गहने और नगद बरामद किए हैं।