जांच के दौरान चोर गिरोह के पुणे में रहने का पता चला। जहां जाकर मुंबई पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें पांच आरोपी रेखा हेमराज वाणी 45 वर्ष, अक्षय हेमराज वाणी 19 वर्ष, शेखर हेमराज वाणी 28 साल, रेणुका शेखर वाणी 23 वर्ष, नरेंद्र अशोक सालुंखे 35 वर्ष सहित कुर्ला से टैक्सी ड्राइवर आशुतोष मिश्रा को भी गिरफ्तार किया गया।