अपूर्वा ने कहा कि शादी तोड़ने का मेरे फैसला थोड़ा मुश्किल था, हो सकता है भविष्य में यह गलत भी साबित हो। लेकिन इस समय मेरा हर एक मिनट कोविड मरीजों का इलाज करना है। जहां पूरा देश इस वक्त अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों, वेंटिलेटर, डॉक्टरों और नर्सों की कमी से जूझ रहा है तो में कैसे शादी कर सकतू हूं। नहीं चाहती थी कि मेरी शादी में 20-25 लोग शामिल हों और दूसरे लोग इससे संक्रमित हो जाएं। जब लड़के के घरवाले शादी को आगे बढ़ाने को नहीं माने तो मैंने शादी करने से ही इंकार कर दिया।