मुंबई. लाउडस्पीकर से निकलने वाली अजान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। खास तौर से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान करने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि कोई उनको जाप करने से नहीं रोक सकता है। लेकिन अब नवनीत राणा ने पाठ करने का फैसला वापस ले लिया है। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि कल प्रधानमंत्री मोदी मुंबई आ रहे हैं और वह नहीं चाहती हैं कि उनके कार्यक्रम में किसी तरह का विघ्न हो। इसलिए अब मैं मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा नहीं पढ़ूंगी। बता दें कि राणा के ऐलान करते ही आज सुबह शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे थे। तो आइए जानते हैं कौन हैं नवनीत राणा और कैसे राजनीति में रखा कदम...