कौन हैं उद्धव ठाकरे सरकार से भिड़ने वाली नवनीत राणा, शादी के बाद आया टर्निंग प्वाइंट, खूबसूरती की होती चर्चा

Published : Apr 23, 2022, 01:35 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 05:53 PM IST

मुंबई. लाउडस्पीकर से निकलने वाली अजान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। खास तौर से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान करने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि कोई उनको जाप करने से नहीं रोक सकता है। लेकिन अब नवनीत राणा ने पाठ करने का फैसला वापस ले लिया है। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि कल प्रधानमंत्री मोदी मुंबई आ रहे हैं और वह नहीं चाहती हैं कि उनके कार्यक्रम में किसी तरह का विघ्न हो। इसलिए अब मैं मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा नहीं पढ़ूंगी। बता दें कि राणा के ऐलान करते ही आज सुबह शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे थे। तो आइए जानते हैं कौन हैं नवनीत राणा और कैसे राजनीति में रखा कदम...

PREV
16
कौन हैं उद्धव ठाकरे सरकार से भिड़ने वाली नवनीत राणा, शादी के बाद आया टर्निंग प्वाइंट, खूबसूरती की होती चर्चा

दरअसल, इस वक्त महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचाने वाली सांसद नवनीत राणा मरावती से निर्दलीय सांसद हैं। वह जिले की बडनेरा सीट से विधायक रवि राणा की पत्नी हैं। वो अपने क्षेत्र में अपने मतदाताओं की आवाज उठाने से हिचकिचाती नहीं हैं। राणा को मुखर व्यक्तित्व के लिए जाना जाता हैं। इसलिए वह इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं। एक विवाद में तो मुंबई पुलिस उनके खिलाफ FIR तक दर्ज कर चुकी है।

26

बता दें कि राजनीति में आने के पहले नवनीत एक सफल फिल्म एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी और साउथ इंडियन की कई फिल्मों में काम किया है। राणा ने ज्यादातर तेलुगु फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'दर्शन' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। वह रियलिटी शो हुम्मा-हुम्मा में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं।
 

36

नवनीत राणा के माता-पिता मूल रुप से पंजाबी हैं। हालांकि कौर का जन्म तो 3 जनवरी, 1986 को मुंबई में हुआ था।  उनके पिता आर्मी में अफसर थे। बताया जाता है कि नवनीत राणा को टीवी पर दिखना बचपन से ही पसंद था। इसलिए तो उन्होंने 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और मॉडलिंग को अपना करियर बना लिया।

46

फिल्म-राजनीति के अलावा नवनीत कौर योग में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं।  इसी योग के जरिए उनकी जिंदगी के दूसरी पारी शुरू हुई थी। वह योग गुरु बाबा रामदेव के करीबियों में से एक हैं। वह रामदेव बाबा की हर बात को मानती हैं। नवनीत के पति रवि राणा से पहली मुलाकात भी आश्रम के एक योगा कैंप में हुई थी। जहां वह रवि राणा को दिल दे बैठी और दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। इतना ही नहीं इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सांसद नवनीत ने बाबा रामदेव से परमिशन ली थी। इसके बाद 2011 में उन्होंने रवि राण से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया।
 

56

नवनीत कौर ने एक सामूहिक विवाह समारोह में 2 फरवरी 2011 को शादी की थी। इस समारोह में कई हस्तियां पहंची थीं। जिसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, योग गुरु बाबा रामदेव, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के अलावा और भी कई लोग शामिल थे।
 

66

नवनीत राणा कौर के संसदीय चुनाव में बॉलीवुड के कई एक्टर ने प्रचार प्रसार किया था। कुछ महीनों पहले नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने पति के साथ मुलाकात की थी। जिसके बाद सियासत में चर्चा होने लगी थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं। हालांकि अभी जिस तरह से वह महाराष्ट्र सरकार का विरोध कर रही हैं उससे भी लगने लगा है कि जल्द ही वो बीजेपी का दामन थाम सकती हैं।

Recommended Stories