MONSOON UPDATE:यूपी में 'राहत की बारिश', तो बिहार में बाढ़ का खौफनाक मंजर जारी

देश के कई राज्यों में मानसून का असर दिखाई दे रहा है। गुजरात में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है, तो दिल्ली में भी आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2019 6:34 AM IST / Updated: Aug 01 2019, 12:18 PM IST
17
MONSOON UPDATE:यूपी में 'राहत की बारिश', तो बिहार में बाढ़ का खौफनाक मंजर जारी
मुम्बई: देश के अधिकतर राज्यों में मानसून मेहरबान हैं। जहां, बिहार बाढ़ से जूझ रहा है तो वहीं, दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अगले दो सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना है।
27
यूपी में जल्द ही 'राहत की बारिश': उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मॉनसून खामोश है, जिसके जल्द सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक-दो दिन में अनेक इलाकों में बारिश की सम्भावना है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, दो अगस्त से प्रदेश में मॉनसून फिर जोर पकड़ेगा और अगले एक-दो दिन में राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की सम्भावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम आमतौर पर सूखा ही रहा।
37
बिहार में बाढ़ का खौफनाक मंजर जारी, असम में घट रहा जलस्तर: बिहार के13 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है और 88.46 लाख आबादी प्रभावित हुई है। वहीं, असम में अब नदियों का जल स्तर घटने लगा है। पिछले 24 घंटे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बाढ़ की चपेट में आने से अबतक 86 लोगों की मौत हो चुकी है।
47
राजस्थान के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के छह जिलों भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। पश्चिमी राजस्थान में इस सप्ताह बारिश में कमी रहेगी।
57
इस सप्ताह मध्य भारत पर मेहरबान होगा मॉनसून: मध्य प्रदेश में 1 अगस्त तक अधिकांश जगहों पर बारिश जारी रहने की संभावना है। 4 अगस्त तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा बनी रहेगी।
67
दक्षिण भारत का मौसम: कर्नाटक और तेलंगाना में 31 जुलाई तक मध्यम से भारी बारीश देखने को मिली है। तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश जारी रहेगी। इन भागों में 3 और 4 अगस्त के आसपास अच्छे मॉनसून की वापसी हो सकती है। इस दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में भी अच्छी बारिश होगी। लेकिन चेन्नई, बेंगलुरु सहित दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और रायलसीमा सहित दक्षिण भारत के बाकी हिस्सों में मॉनसून कमजोर रहेगा। कोंकण-गोवा में भी मॉनसून सामान्य रूप से सक्रिय रहेगा। अधिकांश जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा में इस सप्ताह कुछ स्थानों पर भारी वर्षा देखने को मिल सकती है।
77
महाराष्ट्र के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग ने 4 अगस्त को पालघर, रायगढ़, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों के अलग-अलग स्थानों पर "बेहद भारी बारिश" की चेतावनी जारी की है। वहीं, मुंबई में हालात कुछ संभलते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को, मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos