MONSOON: महाराष्ट्र में फिर बारिश का अलर्ट, कुछ ट्रेनें कैंसिल, कइयों रूट हुआ डाइवर्ट
मुंबई, महाराष्ट्र समेत आस पास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पटरियों में पानी भरे होने के कारण ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही है और वहीं कुछ कैंसिल भी हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2019 4:59 AM IST / Updated: Aug 06 2019, 10:52 AM IST
मुंबई: बारिश से मुंबई को राहत नहीं मिल पा रही है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के 6 जिलों में लगातार 50 घंटे से जारी बारिश अब रुक-रुक कर भिगो रही है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के नासिक, कोल्हापुर और सतारा जिले में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, मुंबई और उसके आस पास के जिले जैसे ठाणे, पालघर और रायगढ़ में मंगलवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। गुजरात के सूरत में भी बारिश से बुरा हाल है। जगह-जगह जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। 4 जिलों के प्रशासन ने हालात को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। राहत और बचाव के लिए, एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। मुंबई से 120 किमी दूर खराड़ी स्टेशन पर तीन ट्रेनें कोणार्क एक्सप्रेस,पंजाब मेल और दादर-अमृतसर एक्सप्रेस रोक दी गई हैं।
लोगों को किया गया रेस्क्यू : मुंबई की मीठी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। 400 लोगों को रेस्क्यू कर दूसरी जगह पहुंचाया गया है। ठाणे में नौसेना और सेना के 120 जवान बचाव में लगे हैं। मुंबई और उससे लगे 8 उपनगरीय इलाकों के 40 लाख लोग बारिश से प्रभावित हुए हैं। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से 6 ट्रेनें रद्द हो गई। कई इलाकों में लोकल भी नहीं चलीं। लंबी दूरी की 24 ट्रेनों के मार्ग बदले गए।
हिमाचल में जारी हुआ अलर्ट: हिमाचल के कई भागों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की भारी बारिश हुई और मौसम विभाग विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि शिमला और कांगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। रविवार शाम से पालमपुर में सबसे अधिक 69 मिमी बारिश हुई है। इसके बाद शिमला 65 मिमी, बैजनाथ 50 मिमी, जोगिंद्रनगर 30 मिमी बारिश हुई है।
कई ट्रेनें रद्द, कुछ का हुआ रूट डाइवर्जन: मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई सहित महाराष्ट्र में कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं। इसका असर दिल्ली-एनसीआर से पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले यात्रियों पर पड़ा रहा है। दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें सोमवार को रद्द रहीं। 7 अगस्त को मुंबई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया गया है। दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा गरीब रथ, चंडीगढ़-मडगांव गोवा संपर्क क्रांति, फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल दादर एक्सप्रेस, देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस और कोचुवेली-चंडीगढ़ केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सोमवार को निरस्त कर दी गई। वहीं, सोमवार को रवाना होने वाली हजरत निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-देहरादून एक्सप्रेस, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, मडगांव-हजरत निजामुद्दीन और बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया।