एक हाथ में हेलमैट थामे और दूसरे हाथ से सैल्यूट करने वाली यह बहादुर बेटी देश की पहली महिला राफेल जेट पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह (Flight Lieutenant Shivangi Singh)। शिवांगी सिंह बनारस कीर रहने वाली हैं। वह आईएएफ में 2017 में शामिल हुईं, हैं। वो राफेल उड़ाने से पहले मिग-21 बाइसन (MiG-21 Bison) विमान उड़ा चुकी हैं।