बीएमसी अफसरों ने कंगना के दफ्तर का मंगलवार को मुआयना किया था जिसमें उन्होने पाया कि एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि कई अवैध निर्माण किए हैं। जिसक चलते यह कार्रवाई की जाएगी। जैसे...
1. कंगना ने अपने ऑफिस में सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर बने टॉयलेट को ऑफिस का केबिन बना दिया।
2. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कागजों में जिसको स्टोर रूम बताया था वहां पर उनका किचन बना है।
3. वहीं स्टोर रूम में सीढ़ियों के पास और पार्किंग एरिया में बिना बताए नए टॉयलेट बनाए गए।
4. ग्राउंड फ्लोर पर पैन्ट्री बनाने का काम जारी था।
5. पहली मंजिल पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टीशन कर रूम/केबिन बनाया जा रहा था।
6. पहली मंजिल पर जहां भगवान का मंदिर था उस एरिया को कमरे में पार्टीशन कर मीटिंग रूम बनाया गया।
7. बिना परमिशन के फर्स्ट फ्लोर पर खुले चौक में टॉयलेट बना दिए गए।
8. दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों की स्थिति बदली गई। पहले जो बनाई गईं थी उनको तोड़कर दूसरा निर्माण किया गया।
9. फर्स्ट फ्लोर पर सामने की तरफ हॉरिजॉन्टल तरीके से 2.बाय 6.का स्लैब बढ़ाया गया।
10. दूसरी मंजिल पर जहां दीवार थी उसको हटाकर बिना अनुमति के बालकनी में तब्दील कर दिया गया।