सोलापुर, महाराष्ट्र. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में CRPF का एक जवान शहीद हो गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से आतंकवाद की जड़ें हिल उठी हैं। घाटी में आतंकवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। आर्मी को फ्री हैंड मिलने के बाद से हर दूसरे-तीसरे दिन 2-3 आतंकवादी मारे जा रहे हैं। इससे पहले रविवार को श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि करीब साढ़े 5 महीनों के दौरान 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें 50 से अधिक हिजबुल मुजाहिदीन, करीब 20 लश्कर-ए-तैयबा और 20 जैश-ए-मोहम्मद और बाकी के छोटे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। आतंकवादी संगठनों की नई भर्ती में कमी आई है। इस बीच मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे जवान सुनील काले शहीद हो गए। वे कोल्हापुर के पनगांव के रहने वाले थे।