शहीद जवान सुनील काले का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात सोलापुर की बार्शी तहसील के तहत आने वाले उनके पैतृक गांव पान गांव लाया गया था। बुधवार को उनका अंतिम स्कार किया गया। काले कुछ महीने पहले से ही जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।