पुणे सब्जी मंडी में भी बंद का असर
लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में बंद का असर पुणे की सब्जी मंडी में भी बंद देखा गया। जानकारी के मुताबिक यहां सब्जी-फल के रोजाना 800-900 वाहन आते हैं, लेकिन रविवार को 2,000 वाहन आए थे। मंडी आज बंद है और मंगलवार से खुलेगी।