हिमांशु रॉय
महाराष्ट्र ATS के पूर्व मुखिया रहे दबंग पुलिस ऑफिसर हिमांशु रॉय (HIMANSHU ROY) हालांकि अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन एक दौर था जब इनके नाम से क्राइम करने वालों के हाथ-पांव फूल जाते थे। इस दबंग पुलिस ऑफिसर का खौफ अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम में भी था। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले हिमांशु की पहली पोस्टिंग 1991 में मालेगांव में हुई थी, जहां उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में जो हालात बिगड़े थे, उस समय वहां के हालात को संभाला था। हिमांशु रॉय इकलौते ऐसे पुलिस ऑफिसर थे, जिन्हें Z+ सुरक्षा दी गई थी। कहा जाता है कि भारत में दाऊद की अब तक जितनी भी संपत्तियां जब्त हुई हैं, उसके पीछे भी हिमांशु रॉय का ही हाथ था। इंडियन मुजाहिद्दीन के मुखिया यासीन भटकल के मुंबई और पुणे ब्लास्ट मामले की जांच 2013 में हिमांशु रॉय को सौंपी गई थी।