दरअसल, गुरुवार देर रात मुंबई के खार पश्चिम की भगवती हाइट्स की छत पर पार्टी रखी थी। जिसमें 19 साल की जान्हवी कुकरेजा न्यू ईयर पार्टी में पहुंची थी, जहां उसने अपने ब्यॉयफ्रेंड जोगधंकर को बिल्डिंग की छत पर पानी की टंकी के पास सहेली दीया पडंकर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जब दोनों को आपस में संबंध बनाते पकड़ा तो जान्हवी गुस्से में गई और बहस करने लगी। दोनों आरोपियों ने मामला छिपाने के लिए जान्हवी को आठवीं मंजिल से फेंक कर मार डाला। (जान्हवी (बाएं) अपनी मां के साथ)