दरअसल, हम बात कर रहे हैं असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) विजय चौधरी की। जो कि पुणे महानगर की ट्रैफिक विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इसके अलावा इनकी एक पहचान और भी है, और वो है 'अखाड़े के चौधरी' यानि वह एक पहलवान हैं। जो ड्यूटी करने के बाद अपने शौक के लिए कुश्ती करते हैं। लेकिन यही शौक उनको पहलवानी के कई बड़े खिताब दिला चुका है।