अस्पताल के बिल्कुल बीच में था आईसीयू...
ये आग शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे लगी। करीब एक घंटे बाद ही बुझा ली गई। घटना के वक्त कोरोना के ICU वार्ड में 20 मरीज भर्ती थे। इनमें कई मरीज ऐसे भी थे, जो वेंटिलेटर पर थे। जिस वार्ड में आग लगी, वह अस्पताल के बिल्कुल बीच में है।