कोई व्हीलचेयर पर तो कोई लाठी के सहारे पहुंचा वोट डालने, CM से लेकर बॉलीवुड स्टार भी दिखे

Published : Oct 21, 2019, 12:25 PM ISTUpdated : Oct 21, 2019, 12:49 PM IST

मुंबई.  महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। लोकतंत्र के इस महा पर्व में  विकलांग व्यक्ति भी व्हील चेयर के जरिए मतदान केंद्र पर उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक करीब 7 फीसदी वोटिंग हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के वोटरों से ज्यादा से ज्याद संख्या में मतदान करने की अपील की है।

PREV
16
कोई व्हीलचेयर पर तो कोई लाठी के सहारे पहुंचा वोट डालने, CM से लेकर बॉलीवुड स्टार भी दिखे
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जेनिलिया डिसूजा के साथ जाकर वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुआ कहा-मुझे सबसे पहले वोट डालना चाहिए। क्योंकि मेरे दोनों भाई चुनाव लड़ रहे हैं। मैंने उन दोनों के लिए प्रचार किया है। लातूर से उनके भाई और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित और लातूर ग्रामीण से उनके दूसरे भाई धीरज चुनावी मैदान में हैं।
26
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी पत्नी कंचन गडकरी के साथ नागपुर में मतदान किया। गडकरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- मुझे उम्मीद है देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में एक बार फिर भाजपा गठबंधन की वापसी होगी।
36
वहीं संघ प्रमुख (RSS) भागवत ने भी नागपुर में अपना वोट डाला। उन्होंने अपने मत का उपयोग करने के बाद कहा- प्रजातंत्र में सभी चुनाव अहम होते हैं। सरकार किसकी थी, किसकी आनी है- यह सवाल नहीं रहता। तंत्र देश का चलता है। 100% मतदान हो और यह हर मतदाता का कर्तव्य है।
46
एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने भी अपने परिवार के साथ मतदान कर किया। वह बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने बीजेपी से गोपीचंद पाडलकर मैदान में हैं।
56
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट में वोटिंग की। वोट डालने के लिए उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य और तेजस साथ आए नजर।
66
सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। उनके साथ पत्नी अंजलि और बेटा अर्जुन साथ आए नजर।

Recommended Stories