गुलशन कुमार की हत्या से रहा है इस भूत बंगले का कनेक्शन, जो आता है डर जाता है

Published : Oct 19, 2019, 11:39 AM ISTUpdated : Oct 19, 2019, 11:48 AM IST

मुंबई. डिफॉल्टर फाइनेंस सर्विसेस कंपनी DHFL की जांच के बाद गैंगस्टर इकबाल मिर्ची फिर से चर्चाओं में है। हालांकि मिर्ची की 15 अगस्त, 2013 मे मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि DHFL ने सनब्लिंक रियल स्टेट कंपनी को 2186 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। यह पैसा इकबाल मेमन यानी इकबाल मिर्ची के दुबई स्थित खातों में ट्रांसफर हुआ था। यह वित्तीय गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद इसी साल जून में DHFL को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था। यह मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा है। एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट(ED) को इससे जुड़े कई सबूत मिले हैं। मिर्ची 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट और टी-सीरिज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में भी लिप्त था। याद रहे कि 12 अगस्त, 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गुलशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मिर्ची का भोपाल से भी कनेक्शन रहा है। उसने भोपाल में एक प्राइम प्रॉपर्टी जोड़-तोड़ करके हथिया ली थी। इसी बंगले में गुलशन कुमार के एक हत्यारे का भी शव मिला था। लोग मिर्ची के इस बंगले को भूत बंगला कहते हैं। जानते हैं आखिर क्या है भूत बंगला...  

PREV
15
गुलशन कुमार की हत्या से रहा है इस भूत बंगले का कनेक्शन, जो आता है डर जाता है
यह बंगला तब चर्चाओं में आया था, जब 1999 में गुलशन कुमार के एक हत्यारे अब्दुल्ला उर्फ अनिल शर्मा की लाश यहां से मिली थी। तब से इस बंगले को भूत बंगला कहा जाने लगा। उसके बाद से यहां कोई झांकने तक नहीं आया।(नोट-गोली मारने वाला फोटो एक फिल्म का सीन है।)
25
इकबाल मिर्ची का यह बंगला भोपाल में श्यामला हिल्स पर स्थित है। यह प्रॉपर्टी भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खां के बड़े भाई औबेदुल्ला खां को बंटवारे में मिली थी। इस प्रॉपर्टी को औबेदुल्ला खां के बेटे राशिदउल्ला ने मुंबई निवासी किसी देवराज सरद को बेच दी थी। यह बंगला करीब 10 हजार वर्ग फीट में बना है। 1971 में यह बंगला ज्वॉय पेटनर्सन नामक एक एंग्लो इंडियन महिला ने खरीद लिया था। इस महिला का पति रेलवे में ठेकेदार था। महिला को कुत्ते पालने का शौक था। इसलिए उसे कुत्तेवाली मेम साहब भी कहते थे। महिला की बेटी इकबाल मिर्ची के संपर्क में आई थी। इकबाल ने उसे बहकावे में लाकर बंगला अपने नाम करा लिया था।
35
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2004-05 में यह बंगला कुर्क कर लिया गया था। तब से यह बंगला ऐसे ही पड़ा है। इस बंगले को लेकर अब तरह-तरह की अफवाहें हैं। कोई कहता है कि यहां अब भूतों का निवास है, इसलिए इसे अब कोई खरीदना नहीं चाहता। इकबाल मिर्ची का सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो ही सबसे ज्यादा वायरल हुआ। मुंबई ब्लास्ट के बाद इकबाल अंडरग्राउंड हो गया था।
45
कहते हैं कि इस भूत बंगले में एक सुरंग है। यह बंगले से छुपकर बाहर जाने का गुप्त रास्ता है। बताते हैं कि यह सुरंग इस बंगले के मुख्य बेडरूम तक भी जाती है।
55
टी-सीरिज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या अवैध वसूली से जुड़ी थी। इकबाल मिर्ची ने उनकी हत्या कराई थी। इसे लेकर दूसरा गैंगस्टर अबू सलेम उससे नाराज हो गया था। गुलशन कुमार ने कम समय में टी-सीरिज कंपनी को शिखर पर पहुंचा दिया था। ताजा घटनाक्रम के अनुसार, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रहे इकबाल मिर्ची की दो प्रॉपर्टीज 19 नवंबर को नीलाम होंगी। यह नीलाम वित्त मंत्रालय करा रहा है। ये दोनों प्रॉपर्टीज मुंबई के सांताक्रूज में हैं। इनके लिए मनी डिपॉजिट की रकम 86.50 लाख रुपये रखी गई है। (संगीतकार नदीम-श्रवण के साथ गुलशन कुमार)

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories