इस दर्दनाक हादसे की वजह से जिले के करीब 10 गांवों में अब मातम पसरा हुआ है। इनके घर चूल्हे नहीं जल रहे हैं, अपनी संतान खो देने के बाद परिजन सिर्फ चीख रहे हैं। जिन मांओं का बच्चा चला गया, उनका दर्द बयां करने के लिए शब्द तक नहीं हैं। आखिर किस मन से उन्हें कोई दिलासा दे कि 9 महीनों की तुम्हारी कोख 9 मिनट में उजड़ गई।