मुंबई. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर को वोट डाले गए थे। 24 अक्तूबर को नतीजे आए और इसमें मौजूदा गठबंधन सरकार को स्पष्ट बहुमत भी मिल गया। लेकिन 15 दिन बीतने के बावजूद सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर सहमति नहीं बन पाई। 9 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल पूरा होना है। और इस अवधि में ही सरकार का गठन करना होगा। ऐसा नहीं होने की स्थिति में राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब राज्य में चुनाव के बाद सरकार के गठन को लेकर देरी हो रही है। आइए हम आपको जानकारी दे रहे हैं पिछले तीन दशक के दौरान कब-कब इस तरह देरी हुई और किसने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।