पुलिस को घटना स्थल पर सामान बिखरा मिला। वहीं, इंजेक्शन की खाली बोतल भी मिली है। इन लोगों के साथ उनकी बुआ भी साथ रहती थीं। लेकिन घटना के वक्त वे घर से बाहर गई थीं। दोपहर 12 बजे उनकी मोबाइल पर आपस में बातचीत भी हुई थी। लिहाजा घटना का समय दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास बताया जाता है।