महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: हार के बाद फूट-फूटकर रोई ये नेता, जानें वायरल सच

Published : Oct 24, 2019, 02:04 PM ISTUpdated : Oct 24, 2019, 06:44 PM IST

पंकजा मुंडे महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। साल 2009 से लगातार परली से बीजेपी के टिकट पर विधायक बनने वाली ये युवा नेता देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल विकास मंत्री रही हैं।

PREV
14
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: हार के बाद फूट-फूटकर रोई ये नेता, जानें वायरल सच
40 साल की कद्दावर महिला नेता की राजनीतिक शुरुआत बीजेपी के यूथ विंग से हुई थी। 2012 में पंकजा महाराष्ट्र यूनिट की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
24
चुनावी दंगल में आमने सामने भाई-बहन- राज्य में सबसे दिलचस्प और हाई वोल्टेज मुकाबला परली विधानसभा में देखने को मिल रहा है। भाई-बहन के बीच में होनेवाली इस लड़ाई की ओर पूरे राज्य का ध्यान है। यहां भाजपा के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी और मंत्री पंकजा मुंडे (बीजेपी) और चचेरे भाई धनंजय मुंडे (राकांपा) के बीच यह लड़ाई काफी रोचक है।
34
चिक्की घोटाले में आया था पंकजा का नाम इन्होंने 2009 में पार्टी के टिकट पर बीड जिले से पहला चुनाव लड़ा और कामयाबी हासिल की। दूसरी बार 2014 में भी चुनाव जीतने में कामयाब रहीं। पंकजा का नाम 206 करोड़ के चिक्की घोटाले में भी आया था। हालांकि राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपनी जांच में पंकजा को क्लीन चिट दे दिया था।
44
पिता पर लिख चुकी हैं किताब- बीजेपी की इस नेता के पास एमबीए की डिग्री है। इन्होंने अपने पिता पर एक किताब भी लिखी है जिसका नाम- लोकनेता गोपीनाथ मुंडे है। पंकजा की शादी हो चुकी है। इनके पति का नाम अमित पलवे है। पंकजा का एक बेटा भी है जिसका नाम आर्यमन है।

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories