दरअसल, लापरवाही का यह मामला वसई इलाके के निर्मल गांव से सामने आया है। जहां के निवासी 80 वर्षीय गणपत नाईक को बिजली कंपनी ने 80 करोड़ रुपए का बिल भेजा है। गणपत नाईक पास में ही कई सालों से राइस मिल चलाते हैं। जिससे उनका हर महीने का बिल करीब 5 से 6 हजार रुपए आता है। लेकिन जब उन्होंने इस बार अपना बिजली बिले देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।