मुंबई. अक्सर बिजली कंपनी की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। मुंबई से ऐसा ही एक लापरवाही की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा आज हर कोई कर रहा है। यहां बिजली विभाग ने एक 80 साल के बुजुर्ग को 80 करोड़ रुपए का बिल भेज दिया। सबसे खास बात यह है कि यह बिल सिर्फ दो महीने का है। जैसे ही बुजुर्ग ने अपना बिल देखा तो उनके होश ठिकाने पर नहीं रहे। वह सदमे में आ गए और ब्लड प्रेशर बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। आलम यह था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल उनकी हालत ठीक है और वह घर पर आ चुके हैं।